राजस्थान प्रदेश में अब मंडी भाव जानने और व्यापर करने के लिए सरकार ऑनलाइन माध्यमों पर जोर दे रही है। ऑनलाइन खरीद बिक्री के लिए किसान और व्यापारी राजमंडी एप का इस्तेमाल कर सकते है। एप में जिंसों के भाव, सक्रिय नीलामी व व्यपारियों को लोग इन की सुविधा दी गई है। इस एप के जरिये जंहा किसान प्रदेश की अधिकांश मंडियों में जिंसों के भाव जान सकते हैं, वहीँ उनमे तुलना भी कर सकते हैं।
एंट्री गेट पास नंबर होना जरुरी
एक्टिव ऑक्शन सुविधा से किसान ऑनलाइन नीलामी में भाग ले सकता है। इसके लिए किसान को एंट्री गेट पास नम्बर डालना होगा। इस नम्बर से वह एप के उपयोग के लिए रजिस्टर हो जायेगा। व्यापारी को कृषि विपणन का लाभ उठाने के लिए गेट पास नम्बर या मोबाइल नम्बर,पासवर्ड डाल कर लोग इन कर सकता है। व्यापारी कुछ पुर्तिया कर ऑनलाइन बिक्री में सम्मिलित हो सकता है। इस सुविधा का लाभ कृषि उपज मंडी में ऑनलाइन आईडी बनवा कर लिया जा सकेगा। इस एप को इंटीग्रेटेडमंडी मैनेजमेंट सिस्टम से भी जोड़ा गया है।
Read also – चने की अधिक उपज देगी नई विकसित किस्में “तीज” और “मीरा”
राजमंडी एप की विशेषताएं
राजमंडी एप राजस्थान के कृषि विपणन विभाग से संबंधित जानकारी और विशेषताओं को आप तक पहुचायेगा। राजमंडी एप में राजस्थान प्रदेश की 125 कृषि उपजमंडियों में नीलाम होने वाली कृषि जिंसों के भाव आसानी से देखे जा सकते हैं। इससे किसान को कृषि जिंस मंडी में नीलामी के लिए ले जाने से पहले भाव को देखकर जिंसों को बेचने का निर्णय लेने में आसानी होगी।
- कमोडिटी दरें / आगमन
- सक्रिय नीलामी
- व्यापारी / ब्रोकर
Read also – पोटाश का प्रयोग एवं महत्व कपास की फसल में
कृषिमंडियां ऑनलाइन :
राजस्थान सरकार ई.गवर्नेंस योजना के तहत प्रदेश के कृषि विपणन निदेशालय ने प्रदेश की सभी कृषि मंडियों को राजस्थान इंटीग्रेटेड मंडी मैनेजमेंट सिस्टम के तहत ऑनलाइन कर रही है। इस योजना अनुसार कृषि मंडियों का डाटाबेस तैयार हो रहा है। इसके तहत कृषि उपज मंडी में नीलामी, विक्रय पर्ची, व्यापारी द्वारा खरीदे गए माल आदि की जानकारी मिलेगी।
Read also – सल्फर का प्रयोग कपास की फसल में जरूरी
विभिन्न कृषि योजनाओं की भी मिलेगी जानकारी
राजमंडी एप में किसानों को केंद्र राज्य सरकार की ओर से विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत दी जाने वाली सब्सिडी जैसे – पाइप लाइन, कृषि यंत्र, फव्वारा, ड्रिप सिंचाई, सौर पम्प, जैविक खाद आदि से संबंधित जानकारियां भी उपलब्ध रहेंगी। जिससे किसान लाभकारी योजनाओं के बारे में घर बैठे की मोबाइल पर जानकारी हासिल कर सकेगा।
राजमंडी एप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।
Download link – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.risl.MandiApp
Read also – आलू की उन्नत खेती एवं उत्पादन प्रोद्द्योगिकी